About us

दोस्तों नमस्कार।

इस ब्लॉग हमारा गांव, हमारा देश और हमारा संदेश का मुख्य उद्देश्य हमारे उस ग्रामीण भारत के वास्तविक स्वरूप को आप सभी गणमान्य नागरिकों के समक्ष एक सही मायने में प्रस्तुत करना है जो आज भी हमारे समाज और देश से लगभग लगभग हर दृष्टि से बिल्कुल कटे हुए और अलग थलग पड़े हुए है। 

इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, हमारी पूरी टीम की प्रयास यही रहेगी कि आप सभी का अटूट समर्थन,विश्वाश और आत्मीयता भरा आशीष समय समय पर ग्रहण करते हुए, कैसे हम सभी अपने इंडिया को वापस भारत बना पाए ताकि विश्वगुरु राष्ट्र बनने का गौरव अपने देश को पुनः प्राप्त हो।

ब्लॉग में साझा की गई जानकारियां और तथ्य के आधार स्तम्भ और श्रोत, ग्रामीण भारत में जीवन यापन कर रहे हमारे अपने ग्रामीणवासी/वनवासी/गीरिवासी जो भाई,बहन है उनके साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़कर नीचे लिखे बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद होंगी,

शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार/ स्वालंबन के साधन जागरूकता तथा अपनी कई करोड़ों वर्षों की धनी,महानतम सभ्यता,संस्कार और संस्कृति के तहत चली आ रही अपनी उच्चतम कोटि के रीति रिवाज और परंपरा।

This website uses 'cookies' to give you the best, most relevant experience. Using this website means you're Ok with this. You can change which cookies are set at any time - and find out more about them by following this link (or clicking the cookie link at the top of any page)

G-YHV00B8DN6